Summer festival-Shimla 2007

miss2007.jpgप्रिया चौहान मिस शिमला-2007

किन्नौर की ताशी वांगमों और प्रीति ठाकुर रनर-अप

शिमला। शिमला समर फेस्टिवल 2007 की मिस शिमला प्रिया चौहान बनी हैं। इनके साथ फर्स्ट रनर-अप ताशी वांगमों और सेकेंड रन्नर-अप प्रीति ठाकुर चयनित हुई हैं। इस बार खास बात यह है कि ये तीनों सुंदरियां सेब बैल्ट यानी शिमला या किन्नौर की हैं। प्रतियोगिता की विजेता प्रिया ठाकुर को 50 हजार का नगद पुरस्कार दिया गया। दो उपविजेताओं में से फर्स्ट रनरअप को 30 और सेकेंड को 20 हजार का कैश प्राइज दिया गया।

समर फेस्टिवल की तीसरी रात कड़ी प्रतियोगिता में रात बारह बजे प्रिया चौहान को मिस शिमला घोषित किया गया। कुल चार राउंड में यह कार्यक्रम पूरा हुआ, जिसकी शुरूआत साड़ी राउंड से की गई। मिस शिमला शहर के ही सेंट बीड्स कालेज की छात्रा हैं और बीए फाइनल ईयर की छात्रा हैं। वह मूलत: कोटखाई केदरकोटी गांव की रहने वाली हैं। इनके पिता बागवान हैं और मां साधारण गृहणी हैं। प्रिया फिल्मों में काम करने का इरादा पाले हुए है और इसके लिए मेहनत कर रही हैं। किन्नौर की ताशी वांगमों जमा दो साइंस की सीबीएसई टापर रही हैं और वह एयर हास्टेस बनना चाहती हैं। दूसरी रनर अप प्रिया ठाकुर ठियोग की रहने वाली हैं और वह कारपोरेट लायर बनना चाहती हैं।

समर फेस्टिवल में मिस शिमला कांटेस्ट शहर की एक संस्था टेलेंट इनस्पीरिट ने किया था।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.