जतोग की पहाड़ी पर कारगिल की लड़ाई

सेना ने जतोग में मनाया ‘कारगिल विजय दिवस’
डेमो के साथ आपरेशन विजय को याद किया सैनिकों ने
शिमला। जतोग की पहाड़ी पर कारगिल की लड़ाई लड़ी गई यानी यहां शुक्रवार को इस ऐतिहासिक युद्घ का डेमो दिया गया। यहां हथियारों की प्रदर्शनी भी लगाई गई। भारतीय सेना ने जतोग कैंट में शुक्रवार को ‘कारगिल विजय दिवस’ मनाया। इस अवसर पर सेना के अधिकारियों और जवानों ने ‘आपरेशन विजय’ को याद किया और कैप्टन विक्रम बतरा सहित कई अन्य दिवंगत जवानों को श्रद्घांजलि दी। इस अवसर पर मुख्य अतिथि कसौली ब्रिगेड के कमांडर ब्रिगेडियर थॉमस जार्ज थे।
शिमला के जतोग कैंट मेें सेना के जवानों ने वीरवार को ‘कारगिल विजय दिवस’ को मनाया और यहां पर युद्घ के दौरान अपनाई गई तरकीबाें का प्रदर्शन भी किया। कारगिल में जुलाई 1999 में अंजाम पाने वाले इस ‘ऑपरेशन विजय’ में भारतीय सेना के जवानों ने पाकिस्तानी सैनिकों को खदेड़ दिया था। भारतीय सेना ने इस जंग में अपना लोहा मनवा दिया था। इस अवसर पर ब्रिगेडियर थॉमस जार्ज ने कहा कि ‘ऑपरेशन विजय’ भारतीय सेना में एक लैंड मार्क रहा है और इसे कारगिल की हिमयुक्त ऊंची पहाड़ियों पर लड़ा गया। इस 14 से 19 हजार फुट की ऊंचाई पर अंजाम दिया गया। उनके अतिरिक्त अन्य अधिकारियों ने कहा कि इस युद्घ से मरणोपरांत परमवीर चक्र लेने वाले कैप्टन विक्रम बत्रा और कैप्टन मनोज पांडे जैसे नाम जुडे़ हैं। 26 जुलाई को हर वर्ष कारगिल विजय दिवस को मनाया जाता है। 14 बटालियन जम्मू एंड कश्मीर राइफल्स ने 19 मई से 14 अक्तूबर के बीच ऑपरेशन विजय नाम के इस ऑपरेशन में भाग लिया और यहां के कॉकसर सेक्टर में घमासान लगातार जारी रहा। वीरवार को यहां पर हथियार दिखाए गए। बैंड का डिस्ाप्ले किया गया। 14 जैक राइफल कमाडिंंग ऑफिसर बलवीर सहित कई अन्य अधिकारियों ने भी यहां अपने विचार प्रस्तुत किए। उपकमान अधिकारी 14 जैक राइफल कर्नल एसएस जमवाल ने कहा कि इस कार्यक्रम में कारगिल युद्घ लड़कर सफलता से वापस लौटने वाले जवानों ने अपने-अपने अनुभवों को शेयर किया।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.